तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना मौत,पति व पुत्र के सामने तोड़ा दम, पनागर थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुर यशभारत।जिले के पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे मार्ग पर आज सुबह एक अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी दुर्घटना में महिला की मौत हो गई । उक्त दुर्घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए पनागर अस्पताल रवाना किया गया जहां पर चिकित्सकों निप परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में पनागर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मझगवा थाना क्षेत्र के घुघरी ग्राम की रहने वाली 59 वर्षीय तुलसा बाई पति राम विशाल पटेल व पुत्र राकेश पटेल के साथ बाइक में सवार होकर बेलखाडू मैं रिश्तेदार के यहां आयोजित तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रही रही थी। आज सुबह यह तीनों जैसे ही पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे मार्ग सपना ढाबा के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहा है एक वाहन चालक ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की खबर लगते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तुलसा बाई को उपचार के लिए पनागर अस्पताल रवाना किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। वही इस दुर्घटना में तुलसा बाई पटेल के पति राम विशाल एवं पुत्र राकेश पटेल को भी चोटें आई जिनका उपचार पनागर अस्पताल में किया गया। पुलिस में राकेश पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी सर गर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।