पुलिसकर्मियों को तनाव से मुक्ति:
6वीं वाहिनी विसबल में 'हार्टफुलनेस' ध्यान सत्र का आयोजन

जबलपुर: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर, 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर में पुलिसकर्मियों को तनाव से मुक्ति दिलाने और मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए हार्टफुलनेस मेडिटेशन का एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। सेनानी श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में शुरू हुए इस नवाचार का उद्देश्य पुलिस प्रशिक्षण शाला के प्रशिक्षणार्थियों के बौद्धिक और मानसिक स्तर को बेहतर बनाना है।
310 सदस्यों ने लिया हिस्सा
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का पहला सत्र मंगलवार, 23 सितंबर 2025 को संपन्न हुआ। कान्हा शांतिवनम (हैदराबाद) से प्रमाणित प्रशिक्षक के रूप में वाहिनी के आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने 282 प्रशिक्षणार्थियों और 28 प्रशिक्षक दल सहित कुल 310 सदस्यों को ध्यान का अभ्यास कराया।
तनाव मुक्त जीवन और आंतरिक शांति पर जोर
हार्टफुलनेस मेडिटेशन के इस सत्र में प्रतिभागियों को तनाव मुक्त जीवन जीने और आंतरिक शांति प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया गया। इस दौरान सहायक सेनानी श्री एम.पी. सिंह, निरीक्षक श्री विक्रम सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।







