जबलपुर में रेलवे डीसीएम और आरपीएफ ने अवैध वेंडरों के ठिकानों पर छापा माराःजहां खाना बन रहा था वहां पहंुच गए अधिकारी


जबलपुर यश भारत।
घर से खाना बनाकर स्टेशन में अवैध रूप से विक्रय करने वाले एक वेंडर के विरुद्ध डीसीएम सुनील श्रीवास्तव एवं आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की गई इस कार्रवाई के बाद स्टेशन के वेंडरों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर डीसीएम सुनील श्रीवास्तव द्वारा वेंडरों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान सिविल लाइन डिलाइट टाॅकीज के पास खाना बनाया जाता रहा जिसे स्टेशन में यात्रियों को लाकर विक्रय किया जाता था डीसीएम एवं आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक वेंडर स्टेशन में खाना बेचते हुए पकड़ा सूत्रों के अनुसार जब पकड़े गए अवैध वेंडर से पूछताछ की गई तो उसने आरपीएफ को जानकारी में बताया कि उक्त खाना वह सिविल लाइन डिलाइट टाॅकीज के पास के यहां से खाना लाकर स्टेशन में बेचता था सूत्रों के अनुसार यह काम काफी दिनों से कर रहा था जिसे आज स्टेशन में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरपीएफ द्वारा उससे इस संबंध में और भी पूछताछ करने में लगी हुई है।