जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
डुमना रोड में अजगर ने लगाया जाम: 15 फीट का सर्प देख राहगीरों की थमी सांस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर यश भारत| डुमना रोड पर देर रात 15 फीट के अजगर ने कुछ देर के लिए राहगीरों की सांस रोक दी| रोड पर भारी भरकम सर्प को देखकर हड़कंप मच गया इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची टीम ने बैरिकेट्स लगाकर रोड को खाली किया और सर्प को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दियाl
वनपाल गुलाब सिंह ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि देर रात डुमना रोड पर अजगर ने दोनों ओर से जाम लगा दिया जो किसी का शिकार करके आया था भारी भरकम सर्प को देखकर राहगीर भयभीत हो गए इसके बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है |