जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पाकिस्तान से भारत लौटी ग्वालियर की अंजू:पड़ोसी बोले- उसे गांववाले यहां घुसने नहीं देंगे; पिता भी उसके खिलाफ

ग्वालियर की अंजू चार महीने बाद बुधवार को पाकिस्तान से भारत लौट आई है। वह प्यार के लिए सरहद पार गई थी। अंजू ने अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई। उसे BSF कैंप में रखा गया। बाद में दिल्ली एयरपोर्ट से उसकी तस्वीर सामने आई। यहां मीडिया से बातचीत में उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

इससे पहले अटारी बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में इतना जरूर कहा- मैं खुश हूं। अंजू भिवाड़ी (राजस्थान) में पति बच्चों के साथ रहती थी। उसका मायका ग्वालियर के टेकनपुर में है।

उधर, पिता गयाप्रसाद थॉमस ने कहा, ‘जिस दिन वह यहां से गई थी, उसी दिन से हमारे लिए मर गई। अब उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।’ गांव के वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि वो गांव के अंदर वो घुस नहीं सकती, इतना भरोसा है। उसे गांव वाले घुसने नहीं देंगे। पिता भी उसे साथ नहीं रखना चाहते।

कहा- पति से तलाक लूंगी, बच्चों को पाकिस्तान ले जाऊंगी
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजू ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कहा, मैं सभी सवालों के जवाब दूंगी, लेकिन अभी नहीं। अंजू ने आईबी और पंजाब पुलिस को घर वापसी की वजह बता दी है। बताया कि वो यहां अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेगी। साथ ही बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाने की कोशिश करेगी।

अंजू ने मीडिया के सामने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की। कहा कि वहां की मेहमाननवाजी बहुत अच्छी रही। भारत लौटकर भी काफी खुश हूं। इसके अलावा अंजू ने इसका कोई जवाब नहीं दिया कि वो कब तक भारत में रहेंगी।

Related Articles

Back to top button