जबलपुर
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश -डीजल,पेट्रोल को लेकर आमजन परेशान न हों

जबलपुर,यश भारत।प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज प्रभारी कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह को निर्देशित किया है कि जिले में डीजल-पेट्रोल को लेकर आमजन में परेशानी न हो, इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें कहा है कि आयल डिपो से डीजल-पेट्रोल प्रोवाईडर अपने वाहनों से पेट्रोल पम्पों में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिससे आमजन को ईंधन को लेकर किल्लत न हो। प्रभारी कलेक्टर जयति सिंह व फूड कंट्रोलर भी लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहें है कि पेट्रोल पम्पों में समुचित डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति बनी रहे।