जबलपुर में युवक का पागलपन, मां को कमरे में कैद कर पेपर कटर से खुद का गला काटा, पुलिस की सूझ-बूझ से बची जान

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के स्टार सिटी में एक 22 वर्षीय युवक के पागलपन ने पूरे काॅलोनी को परेशान करके रख दिया। युवक खुद की जान लेना चाहता था उसने मां को एक कमरे में बंद कर दिया और पेपर कटर से खुद का गला काट लिया। गनीमत यह रही कि माढ़ोताल पुलिस ने मौके पर पहंुचकर युवक को आत्मघाती कदम उठाने से रोका और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पाण्डे ने बताया कि बताया कि माढेाताल क्षेत्र अंतर्गत स्टार सिटी निवासी सिद्धार्थ नामदेव ने व्यक्तिगत परेशानियों के कारण पेपर कटर से अपना गला काट लिया और अपनी मां को अलग रूम में बंद कर दिया, जो भी बचाने के लिये जा रहा था उसको मारने का प्रयत्न कर रहा था सूचना पर तत्काल ड्यूटी अधिकारी स्टाफ सहित पहुंचे , सिद्धार्थ नामदेव पुलिस को देखकर छत से कूदने के लिये छत की दीवार पर चढ गया। आरक्षक सुदीप जो सिविल ड्रेस में था भी चढकर सिद्धार्थ नामदेव के पास पहुंचा जो सिद्धार्थ नामदेव को समझाता रहा। इसी बीच आरक्षक कपिल भी पहुंच गया, दोनों आरक्षको के समझाने एवं मनाने के बाद सिद्धार्थ नीचे आया पहले से एम्ब्यूलेंस बुला रखे थे जिसे उपचार हेतु नजदीकी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. ) ने सराहनीय कार्य करने वाले दोनों आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
दो आरक्षकों की सूझबूझ से बची युवक की जान
आरक्षक सुदीप और कपिल को जैसे ही सूचना मिली कि स्टार सिटी में युवक खुद की जान लेने की कोशिश कर रहा है तो आरक्षकों ने तत्काल मौके पर पहंुचकर युवक को समझाया जिसके बाद युवक माना और उसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मां के साथ रहता है युवक , पूरे कमरे में भर गया खून
माढ़ोताल थाना प्रभारी ने बताया कि युवक अपनी मां के साथ रहता है और पढ़ा-लिखा है उसने इस तरह की हरकत क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है। पेपर कटर से गला काटने पर युवक का खून पूरे कमरे में फैल गया।