लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया ध्वजारोहण:पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम

प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुए गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पहुंचे और उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम के अलावा रेलवे, बिजली विभाग, नगर निगम मैं भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ा। गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के अलावा जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए।
मुख्यमंत्री के संदेश वचन में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब हमारा मध्य प्रदेश देश का सबसे अच्छा राज्य होगा।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। हाई कोर्ट चीफ जस्टिस रवि मालिमठ ने हाई कोर्ट बिल्डिंग में ध्वजारोहण किया।इस दौरान हाई कोर्ट के सभी जस्टिस और बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण भी मौजूद रहे।