ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
सेल्फी का जुनून आफत में जान: फोटो खींचते समय तिघरा डैम में गिरा युवक, रेस्क्यू कर बचाई गई जान

ग्वालियर । ग्वालियर के तिघरा डैम पर सुहाने मौसम का आनंद लेने पहुंचा युवक सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से डैम में जा गिरा। घटना गुरुवार शाम की है। किस्मत से वहां कुछ लोग मौजूद व रेस्क्यू दल मौजूद था। तत्काल युवक को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है।
जानकारी अनुसार यदि रेस्क्यू ऑपरेशन ना होता तो युवक की जान आफत में आ सकती थी वही इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।