डुमना एयरपोर्ट के आधुनिक नवीन टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री : लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा जबलपुर को विकास के पंख लगेंगे

डुमना एयरपोर्ट के आधुनिक टर्मिनल भवन में इंडोनेशिया से लाए गए दो एयरोब्रिज इंस्टाल किए गए हैं। रनवे प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे है।डुमना एयरपोर्ट की खूबसूरत इमारत 10 मार्च को जनता के लिए खुल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दस मार्च को वर्चुअली रूप से इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पहले जबलपुर को बड़ा गांव जब कहते थे तो वास्तव में उसका बड़ा कारण था कनेक्टिविटी का अभाव एयर कनेक्टिविटी के बारे में तो लोग सोचते भी नहीं थे जब मैंने कनेक्टिविटी की बात प्रारंभ की थी तो लोगों ने मेरा मजाक भी बनाया था लेकिन मुझे खुशी है में जानता था कि जब तक हम एयर कनेक्टिविटी के बारे में आत्मनिर्भर नहीं होंगे तब तक जबलपुर बड़े गांव के दंश से बाहर नहीं निकलेगा और अब वह दिन आ गया है 4. 30 सौ करोड रुपए के विकास के कार्य मैं स्वीकृत कराए थे, नई टर्मिनल बिल्डिंग एटीसी टावर का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री 10 तारीख को करने जा रहे हैं उसमें नागरिक उड्डयन मंत्री भी शामिल होंगे यह जबलपुर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा जब आने वाले एक नए भविष्य की तरफ जबलपुर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा एक बहुत सुंदर एयरपोर्ट बनकर तैयार है जबलपुर को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए।