बिज़नेस

प्रधानमंत्री लोन योजना: पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें 

प्रधानमंत्री लोन योजना:- पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें भारत की वर्तमान केंद्र सरकार ने अगस्त 2014 में देश के सभी लोगों को बैंकिंग सेवाएँ पहुंचाने के लिए शून्य बैलेंस पर जन धन बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए प्रधानमंत्री जन धन (prime minister loan scheme) योजना की शुरुवात की थी, इस योजना के तहत जन धन खाताधारक 10 हजार रूपये तक का लोन ले सकते हैं। देश के गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ने जन धन खाते की शुरुवात की थी।

प्रधानमंत्री लोन योजना: पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें 

pm jan dhan yojana min
प्रधानमंत्री लोन योजना: पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें

आपको बता दे की इस योजना के तहत अभी तक 47 करोड़ से भी अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना (prime minister loan scheme) के तहत ऐसे व्यक्ति जिनके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है वह किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र में जीरो बैलेंस पर एक बचत खाता खोल सकते हैं। प्रधानमंत्री जन धन खाता वित्तीय समावेश के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है, इसमें बचत, बीमा, पेंशन, क्रेडिट कार्ड, ओवरड्राफ्ट आदि सुविधाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री जन धन योजना की जाने डिटेल्स 

PM जनधन अकाउंट में खाता धारकों को 10 हजार रूपये का ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। मतलब कि खाताधारक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने के बावजूद भी अपने बैंक से 10 हजार रूपये का लोन ओवरड्राफ्ट के रूप में ले सकते हैं। पहले ओवरड्राफ्ट की सीमा 5 हजार रूपये थी लेकिन अब सरकार ने इसे बढाकर 10 हजार रूपये कर दिया है।

प्रधानमंत्री लोन योजना: पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें 

PM Jan Dhan Yojana 2
प्रधानमंत्री लोन योजना: पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें

PM जनधन योजना से लोन लेने की पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास जनधन अकाउंट (prime minister loan scheme) होना चाहिए।
  • आवेदक का  जनधन अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहि।
  • आवेदक का जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रूपये का ओवरड्राफ्ट मिलता है।
  • बैंक परिवार के कमाने वाले सदस्य, विशेषकर घर की महिलाओं को ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करेगा।
  • परिवार के एक से अधिक सदस्य लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • आपका किसी अन्य बैंक के साथ कोई बचत खाता नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री लोन योजना: पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें 

9e564f97 c8db 4bb0 be7a 2f3b759ad492
प्रधानमंत्री लोन योजना: पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जाने की प्रोसेस 

  • सबसे पहले आप अपने सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाइए।
  • बैंक में जाने के बाद आप किसी अधिकारी से जन धन अकाउंट पर लोन की पूछताछ करके सभी आवश्यक जानकारी हासिल करें।
  • जब आप जन धन अकाउंट (prime minister loan scheme) लोन के बारे में समझ जायेंगें तो फिर आपको जन धन लोन का आवेदन फॉर्म लेना है और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है।
  • फॉर्म भरने के बाद आप अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ Attach करके बैंक में जमा कर दीजिये।
  • इसके बाद बैंक के अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेजों की जांच की जायेगी, और अगर सब कुछ सही रहता है तो आपके जन धन अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाती है।

यह भी पढ़े :-

Best Personal Loan 2023 जानिए बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन कैसे ले, जाने हमारी इस पोस्ट में 

personal lone ग्राहकों की हुई मौज फ्लिपकार्ट से मिलेगा मात्र 30 सेकेंड में पर्सनल लोन फ्लिपकार्ट ने मिलाया एक्सिस बैंक से हाथ

HDFC Loan Interest Rates लोनधारकों को एचडीएफसी बैंक ने दिया महंगी ईएमआई का बड़ा झटका जाने डिटेल्स

प्रधानमंत्री लोन योजना: पैसों की है जरूरत, तो न लें टेंशन, जनधन योजना से लोन जाने कैसे लें 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App