नई दिल्ली, एजेंसी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता पर लिखी किताब ‘प्रणब माई फादर ए डॉटर रिमेंबर्सÓ को लॉन्च किया। इस दौरान शर्मिष्ठा ने कहा कि उनके पिता चापलूसी नहीं करते थे, इसलिए राजीव गांधी ने उन्हें अपनी कैबिनेट में शामिल नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता बताया करते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में किया काम उनके राजनीतिक जीवन का गोल्डन पीरियड था। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि जब उनके पिता क्रस्स् के एक इवेंट में गए तो उन्होंने विरोध जताया। शर्मिष्ठा बोलीं कि मैंने बाबा से तीन-चार दिन बात नहीं की। एक दिन बाबा ने कहा कि वो इस इवेंट में जाने को सही नहीं ठहरा रहे, बल्कि देश इसे सही ठहरा रहा है। बाबा को लगता था कि लोकतंत्र का मतलब है, खुलकर संवाद कर पाना।