नशे में धुत्त कार सवार पुलिस कर्मी ने मारी टक्कर : आरक्षक बोनट पर लटका रहा डेढ़ किलोमीटर तक….पढ़े पूरी खबर

भोपाल, यशभारत। हिट एंड रन कानून के विरोध के बीच भोपाल में नशे में धुत्त, कार सवार एक पुलिस कर्मी ने टक्कर मारकर करीब 6 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। तो वहीं दूसरे मामले में एक कार सवार को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने स्पीड बढ़ा दी। जिसके बाद आरक्षक बोनट पर करीब डेढ़ किमी तक लटका रहा।
जानकारी अनुसार बीटी कॉलेज पर नशे में धुत पुलिस कर्मी ने अल्टो कार से 5 से 6 लोगों को टक्कर मारी पब्लिक ने सिपाही को पकड़़कर गौतम नगर थाने को सौंप दिया है।
बैरागढ पुलिस ने वाहन चालक को पकड़कर कार की जब्त
तो वहीं भोपाल से आ रही कार के चालक को यातायात पुलिस द्वारा बैरकेडिंग कर सीहोर नाका क्षेत्र में रोकने का ईशारा किया जो थोडा धीरे होकर , चालक ने दोबारा काफ ी तेज गति से वाहन को भगाकर ले गया आरक्षक के सामने आ जाने से उसे भी कार के बोनट पर लटका दिया और स्पीड़ बढ़ा दी। पुलिस ने चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार जब्त की है।