डुप्लीकेट चाबी लगाकर वाहन चोरी करने वाले 15 शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा
नरसिंहपुर, कटनी, हरदा और जबलपुर जिले से चोरी किए गए 125 दोपहिया वाहन जप्त
आईजी,एसपी के नेतृत्व में जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जबलपुर,यशभारत। सार्वजनिक स्थानों में खड़े दोपहिया वाहनों में डुप्लीकेट चाबी लगाकर वाहन चोरी करने वाले 15 शातिर चोरों को जबलपुर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चुराए हुए 125 दोपहिया वाहन जप्त किए हैं। पकड़े गए शातिर चोरों ने नरसिंहपुर, कटनी, हरदा सहित जबलपुर जिले से उक्त वाहन चोरी किए थे। उक्त जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आईजी उमेश जोगा, एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी।
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक-आईजी उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आर आर एस परिहार, एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और 15 से अधिक पुलिस थाना के बल ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है। विदित हो कि जबलपुर पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ बीते 1 माह से अभियान चलाया जा रहा था जिसमें कबाडिय़ों की चैकिंग, सार्वजनिक स्थल और पार्किंग स्थानों पर पुलिस नजर रख रही थी।
24 वाहनों के चेचिस नंबर में किया गया छेड़छाड़
सार्वजनिक स्थानों से जप्त किए गए 24 वााहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर व इंजन नंबर में छेड़छाड़ करना पाया गया है। जबलपुर पुलिस अब इन वाहनों के सही नंबर का पता करके वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
ये शातिर चोर पकड़े गए
माढ़ोताल, गढ़ा, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, मदनमहल, विजय नगर, तिलवारा, पनागर, गोहलपुर से पुलिस ने प्रमुख वाहन चोर विनय उर्फ आर्यन, अमित उर्फ बंदर, शिवम, उत्तम पटैल, राज उर्फ विपिन ठाकुर, आशीष झारिया, महेंद्र सोनी, सुबोध रैकवार, ऋषि रैकवार, अबरार खान, राजा बहेलिया, रितेश वर्मा, किशन झारिया, जुबेर खान, विजय पटैल को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन जप्त किए हैं।
इनकी रही भूमिका
चोरों से बड़ी संख्या में चोरी किए हुए वाहनों को जप्त करने में एएसपी क्राइम समर वर्मा, एएसपी प्रियंका शुक्ला, एएसपी संजय अग्रवाल, माढ़ोताल टीआई रीना पांडेय, गढ़ा टीआई राकेश तिवारी, लार्डगंज टीआई प्रतीक्षा मार्को, विजय नगर टीआई संदीपिका ठाकुर, तिलवारा टीआई सरिता बर्मन, पनागर टीआई रीतेश पंाडेय, गोहलपुर टीआई विजय तिवारी, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, रामसहाय कुशवाहा, प्रधान आरक्षक शेषनारायण सहित अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही।