अंबिकापुर एक्सप्रेस की छत से टपकते पानी से यात्री परेशान – देखे… वीडियो… : सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
जबलपुर यशभारत।
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल से चलकर अंबिकापुर जाने वाली ट्रेन की छत से पानी टपकने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर छत से पानी टपकते हुए दिख रहा है। जिससे कोच में सवार यात्री पानी से बचने के लिए अपने को सुरक्षित कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बारिश से एक ओर जहां लोग खुशी जाहिर रहे है वहीं दूसरी ओर ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त वीडियो जबलपुर से अंबिकापुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का है। जिसके c/1 कोच की छत से पानी टपकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन की छत से पानी टपकने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि भारतीय रेलवे का यह वीडियो एक यात्री ने अपने फोन में कैद किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बारिश में ट्रेन का बुरा हाल है। रेल यात्री आराम का सफर करने के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करना पसंद करते हैं उसमें भी सुकून से सफर तय नहीं कर पाता है। अब सवाल उठता है कि नागरिक कैसे यात्रा करें? वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से रेल यात्री द्वारा भारतीय रेल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।