बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की मौत से हड़कंप, 3 की हालत गंभीर

उमरिया, यशभारत। बांधवगढ़ में जहर खुरानी से चार हाथियों की मौत के बाद मंगलवार की रात में तीन और हाथियों ने अपने प्राण त्याग दिए। सुबह जब वन अमला मौके पर पहुंचा तो उसे तीन और हाथी मरे हुए मिले। मरने वाले हाथियों की संख्या इस तरह कुल सात हो गई है। जबकि अभी भी तीन हाथियों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक घटनाक्रम पर बांधवगढ़ के अधिकारी बात करने को तैयार नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ एसआईटी के अधिकारी भी बांधवगढ़ पहुंच गए हैं और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुए इस बड़े घटनाक्रम के बाद प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत का बयान भी सामने आ गया है।
प्रदेश के वन मंत्री ने एक्स एकांउट पर लिखा
प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने अपने एक्स एकांउट पर लिखा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने हाथियों की मौत एसआईटी गठित कर दोषियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश को दे दिए हैं।
एनटीसीए की भी एक टीम बांधवगढ़ पहुंचने वाली
इस मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अभिरक्षक मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ आने की जानकारी सूत्रों से मिली है। दिल्ली से भी एनटीसीए की भी एक टीम बांधवगढ़ पहुंचने वाली है। जहरखुरानी ही कारणइतनी बड़ी संख्या में जंगली हाथियों की मौत के बाद अब इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया है कि इसके पीछे असली वजह जहरखुरानी ही है।
ऐसी वस्तु में जहर दिया गया है जिससे जहर की खुशबू हाथी नहीं सूंघ सके
वन विभाग के अधिकारी और एसआईटी भी इसी एंगल से मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि कौनसा जहर हाथियों को दिया गया और इसके लिए कौनसा तरीका इस्तेमाल किया गया। हाथियों को किसी ऐसी वस्तु में जहर दिया गया है जिससे जहर की खुशबू हाथी नहीं सूंघ सके।
उनकी सूंघने की क्षमता बेहद ज्यादा होती है
विशेषज्ञों का मानना है कि कीट नाशक जैसी दवाइयों का न तो हाथियों पर इतना बड़ा असर होता है और न ही जंगली हाथी उन फसलों को खाते हैं जिन पर कीट नाशक पड़ा हो। इसकी वजह यह है कि उनकी सूंघने की क्षमता बेहद ज्यादा होती है।
कई लोगों को बैठाया
यह जानकारी भी सामने आई है कि उमरिया बकेली, खलखनिया के कई ग्रामीणों को एसआईटी ने पूछताछ के लिए बैठा लिया है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने हाथियों को जहर नहीं दिया था बल्कि अपनी फसलों में कीट नाशक का छिड़काव किया था। हालांकि यह पूरा मामला जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। वन विभाग अधिकारी भी सुबह से घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और उस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है जहां हाथियों की मौत हो रही है।
दफन की तैयारी
मरने वाले जंगली हाथियों को जमीन में दफनाने की तैयारी शुरू हो गई है। घटना स्थल पर ही गड्ढे खोदे जा रहे हैं। यह जानकारी भी मिली है कि हाथियों के शव को दफनाने के लिए तीन सौ बोरी नमक भी मंगवाया गया है। यह जानकारी सामने आ रही है कि मौके पर ही पीएम करने के साथ हाथियों के शव को दफना दिया जाएगा।॥ढ्ढङ्क पॉजिटिव युवती के ‘प्यार’ में कैसे फंसे 20 लोग? खुद भी हुए पीडि़त, 15 की पत्नियां भी बीमार
नैनीताल, एजेंसी। उत्तराखंड से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, यहां एक ड्रग्स एडिक्ट लड़की के चक्कर में पड़कर करीब 20 लोग एचआइवी पॉजिटिव हो गए हैं। मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है और मामले की जांच की जा रही है। हैरान करने वाला मामला नैनीताल से सामने आया है।
पूरा मामला नैनीताल जिले के रामनगर इलाके से सामने आया है। महज पांच महीने में 19 लोग एचआईवी संक्रमित पाए गए है। इसके पीछे एक लड़की बताई जा रही है, जिसके संपर्क में आने से सभी संक्रमित हुए हैं। सवाल उठ रहा है कि आखिर लड़की के संपर्क में लोग कैसे आए और कैसे 19 लोगों को पता चला कि वे सभी एचआईवी पॉजिटिव हो चुके हैं?
ऐसे लोगों को फंसाती थी लडकी
जानकारी के अनुसार, गूलरघट्टी इलाके में एक 17 साल की लड़की को स्मैक की लत लग गई थी। नशे के लिए जब भी उसे पैसे की जरूरत पड़ती थी तो वह लडकों को लालच देकर अपने पास बुलाती थी। संपर्क में आने से लड़के एचआईवी से संक्रमित हुए, कई लड़के शादीशुदा थे। इससे उनकी पत्नियां भी एचआई वी पॉजिटिव हो गईं इस तरह कुल 19 लोग एचआई वी से संक्रमित हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि15 महिलाओं भी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो नैनीताल जिले में एचआईवी पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं और रामनगर का नाम सबसे ऊपर है। रामनगर में 17 माह में 45 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। केवल अप्रैल से अक्टूबर के बीच 19 लोग एचआईवी संक्रमित हो चुके है। इनमें 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं। 30 पुरुषों में से 20 युवक ड्रग्स एडिक्ट लड़की से संक्रमित हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, रामनगर में रहने वाली नाबालिक लड़की नशे का सेवन करती है और खुलेआम शहर की किसी भी गली में इसे घूमते हुए देखा जा सकता है। नशे के लिए वह पैसे एकत्रित करने के लिए वह लोगों लालच देकर अपने पास बुलाती थी। अब इस लड़की की वजह से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।