
कटनी ( यशभारत )। मणप्पुरम बैंक में कट्टे की नोक पर लगभग 8 करोड़ के सोने की लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों की संख्या अब 3 हो चुकी है। उधर कटनी पुलिस की टीमें बिहार में लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
कटनी के एसपी सुनील कुमार जैन ने यशभारत को बताया कि पकड़े गए तीसरे आरोपी का नाम शहबाज मोहम्मद है, जिसे बक्सर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी कई दिन पहले से कटनी को ठिकाना बना चुका था। शहबाज ने बैंक डकैती के लिए कटनी के संजय मोदी नामक व्यक्ति से मोटरसाइकिल खरीदी। इसके लिए उसने असली नाम छिपाते हुए खुदको रणवीर बताया। मोटरसाइकिल खरीदने के लिए उसने फर्जी आधारकार्ड का भी उपयोग किया। पुलिस उससे अन्य बिंदुओं पर पूछतांछ कर रही है।