विश्व हृदय दिवस पर जिला चिकित्सालय में बच्चों की हृदय जांच, दो बच्चों को मुंबई रेफर
हृदय रोग के लक्षण वाले 11 बच्चों की ईको जांच की गई।

विश्व हृदय दिवस पर जिला चिकित्सालय में बच्चों की हृदय जांच, दो बच्चों को मुंबई रेफर
जबलपुर,। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में हृदय रोग से संभावित बच्चों की जांच का शिविर आयोजित किया गया। इस वर्ष 2025 की थीम “एक भी धड़कन न चूकें” (Don’t Miss a Beat) के तहत बच्चों के दिल की सेहत पर विशेष ध्यान दिया गया।
शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय रोग के लक्षण वाले 11 बच्चों की ईको जांच की गई। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. वर्मा की देखरेख में हुई जांच में दो बच्चियों—अदिति उपाध्याय (3 माह) और वेदिका बघेल (5 वर्ष 9 माह)—को तत्काल अग्रिम जांच एवं उपचार हेतु नारायण अस्पताल मुंबई रेफर किया गया।
सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि दोनों बच्चियों का इलाज मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत निःशुल्क किया जाएगा। शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देश और डॉ. संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में, सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी, नोडल अधिकारी डॉ. अमजद खान, डीईआईसी टीम और आरबीएस के सहयोग से किया गया।







