जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शहर हाई अलर्ट पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज: सुरक्षा व्यवस्था में 2  हजार जवान तैनात, शहर नो फ्लाई जोन घोषित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज ७ अप्रैल रविवार को जबलपुर आगमन हो रहा है। वे यहां लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आ रहे है। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक शाम ६ बजे कटंगा चौराहे से छोटी लाईन फाटक तक प्रधानमंत्री एक रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो करीब एक घंटे का होगा। जिसकी तैयारियों में एसपीजी, केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसिया, जिला प्रशासन, प्रदेश खुफिया विभाग, जिला पुलिस बल, नगर निगम, बिजली विभाग सहित भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तक सब जुटे हुये हैं। एसपीजी कमांडो, सीआरपीएफ और बीएसफ के जवान, आरएएफ का बल, जिले के २८ थानों की पुलिस, रिजर्व पुलिस बल सहित करीब कुल २२ सौ जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं। शनिवार को सुबह से डुमना से लेकर कटंगा, कटंगा लेकर छोटी लाईन फाटक, छोटी लाईन से लेकर डुमना तक तक पूरे मार्ग में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग अलग सुरक्षा एजेंसियों, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद रहा। रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा तीन लेयर में होगी। बीच में प्रधानमंत्री का वाहन होगा, जहां कोई नहीं रहेगा। इसके बाद की लेयर में सुरक्षा अधिकारी और फोर्स चलेगी। तीसरे लेयर में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक रहेंगे, जो प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा करेंगे।

एक दिन पहले से मार्वेâट बंद……………..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जिस मार्ग से निकलना है वह सघन बाजार क्षेत्र है। मार्ग के दोनों तरफ बैरिकेटिंग होने के बाद लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे मार्वेâट एक दिन पहले से ही अघोषित बंद हो गया। लेकिन फिर भी लोगों में उत्साह है कि प्रधानमंत्री के आने से क्षेत्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो गई। सड़क के इस पार से उस पार तक पैâले बिजली के तार हटा दिया गया हैं। विद्युत पोल में कनेक्शन शिफ्ट हो गए। सड़कों पर झूला झूल रही पेड़ों की डगाल कट गई, सड़कों की मरम्मत हो गई और साफ सफाई व्यवस्था चकाचक हो गई।

छतों पर तैनात रहेंगे बंदूकधारी जवान……
विशेष विमान से डुमनाविमानतल पहुंचने के बाद पीएम कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान वे एसपीजी के घेरे में रहेंगे। बिना अनुमति या पास किसी भी व्यक्ति को पीएम या उनके वाहन के नजदीक आने नहीं दिया जाएगा। रोड शो वाले मार्ग पर ऊंचे भवनों की छत पर बूंदकधारी कमांडो तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए आसपास के जिलें से बुलाई गई पुलिस बल की गई कंपनियां भी तैनात रहेंगी।

दोनों तरफ से होगी पुष्प वर्षा…..
प्रधानमंत्री के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने व्यापक तैयारियां की हैं। भाजपा ने शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संगठनों से सम्पर्क साधा है। रैली मार्ग पर बैरीकेट के पीछे मंच लगाए जा रहे हैं इन मंचों से पीएम पर पुष्पवर्षा की जाएगी। भाजप्ाा संगठन की तैयारी है रोड शो प्रारंभ से समाप्ति तक पूरे मार्ग में मंच लगे हों। पुष्प वर्षा का सिलसिला रुकने न पाए।

Related Articles

Back to top button