कटंगी में वृद्ध दंपति ने की आत्महत्याः पत्नि को फंदे पर लटका देखा तो, पति भी झूल गया फांसी पर
जबलपुर यशभारत। कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसोईया ग्राम में उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब ग्रामीणों को यह जानकारी लगी की ग्राम के ही रहने वाले पति पत्नी ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी लगते ही कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की हड़ताल शुरू करती है।
उक्त घटना के संबंध में कटंगी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रसोईया ग्राम निवासी 58 वर्षीय दुल्ली चैधरी एवं 50 वर्षीय लायची बाई दोनों ने खेत की झोपड़ी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार दुल्ली चैधरी का ग्राम से 500 मीटर की दूरी पर खेत है जहां पर उसने तकवारी करने के लिए एक झोपड़ी बना ली थी गत दिवस जब दुल्ली चैधरी अपने घर पर नहीं था इसी दौरान उसकी पत्नी लायची बाई खेत गई हुई थी जब दुल्ली चैधरी कुछ देर के बाद अपने घर पहुंचा तो पत्नी मौके पर नहीं मिली पूछताछ पर पता चला कि वह खेत गई जब काफी देर तक वह खेत से वापस घर नहीं पहुंची तो पति को इस बात की चिंता हुई और वह खेत गया जहां पर लायची बाई झोपड़ी के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ मिला । पत्नी को इस मृत हालत में देखकर दुल्ली चैधरी ने भी झोपड़ी में फांसी का फंदा बनाया और उसे झूलकर खुदकुशी कर ली पुलिस के अनुसार दोनों ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों से उठाया पुलिस द्वारा घटना को पड़ताल में लिया गया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।