NPS कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, अब रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतने हजार पेंशन यहाँ जाने पूरी डिटेल्स
NPS कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, अब रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतने हजार पेंशन यहाँ जाने पूरी डिटेल्स आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की अब सरकारी कर्मचारियों की मौज होने वाली है जी हां इसमें अधिकतर लोग नौकरी में रहते हुए ही अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग को बना लेते हैं। जी हां और उससे बुढ़ापे में होने वाली सभी वित्तीय समस्याओं से छुटकारा भी मिल जाता है। जी हां और यदि रिटायरमेंट प्लानिंग के तहत एनपीएस में पैसा जमा करते हैं तो इसके लिए आपको भी यह जानने में दिलचस्पी होगी कि रिटायरमेंट के बाद यह स्कीम आपको कितनी पेंशन देती है।
और इसमें एनपीएस एक ऐसी जबरदस्त स्कीम है जो की आपको मंथली थोड़ा-थोड़ा करके यह रिटायरमेंट तक का एक अच्छा खासा फंड भी तैयार हो जाता हैं। और इसमें यदि आप भी मंथली एनपीएस में 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो फिर आपको यह रिटायरमेंट के बाद में हर महीने कितनी पेंशन मिलने वाली है,आगे बता रहे है।
रिटायरमेंट तक किनता पैसा होगा इकठ्ठा
आपको इसके लिए बता देते है की यह यदि आपकी आयु 30 साल है और आप मंथली 5000 रुपये एनपीएस अकाउंट में जमा करते हैं तो आपको उसमे हर साल निवेश 60 हजार रुपये हो जाएगा। जी हां और यह 60 वर्ष की उम्र तक के अगले 30 सालों में आप इसमें टोटल18 लाख रुपये को इकठ्ठा कर चुके होंगेऔर इसमें रिटायरमेंट के समय में आपका कुल कॉर्पस लगभग 1,13,96,627 रुपये का हो जाता है और यह रकम में आपके निवेश के साथ में 95,96,627 रुपये का ब्याज भी जुड़ा है।
निकासी के लिए मिलते हैं दो ऑप्शन
इसमें आपको रिटायरमेंट के समय में आपको एनपीएस में निवेश रकम की निकासी के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं। जी हां और इसमें पहला ऑप्शन भी यह है कि आप अपने सारे पैसों को किसी एन्युटी प्लान में लगाकर आप उससे मंथली पेंशन लेते रहेंऔर इसमें दूसरा ऑप्शन ये होता है कि यह 60 फीसदी राशि एक साथ निकाल लें और फिर बचे हुए 40 फीसदी से एन्युटी का भी प्लान बना लें। और उसमे रिटायर होने के बाद में आपको एनपीएस का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी प्लान में भी लगाना ही होता है।
आपको कितनी मिलेगी पेंशन?
इसके लिए आपको अब बता देते है की यह यदि आप 40 फीसदी वाला ऑप्शन चुनते हैं तो उसमे टोटल कॉर्पस यानी 1,13,96,627 रुपये में से 45,58,650 रुपये एन्युटी में डालना होगा. और फिर उस पर आपको लगभग से 7-8 फीसदी हर साल का ब्याज मिल जाएगा।
और ऐसे में आपको सालाना लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये से लेकर के यह साढ़े तीन लाख रुपये तक पेंशन मिलेगी। जी हां और यह यदि 100 फीसदी एन्युटी का ऑप्शन को भी चुनते हैं तो यह आपकी हर साल लगभग 8 से 9 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी। जी हां और ऐसे में ही आपको मंथली 65 हजार से 75 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
यह भी पढ़े;-
टाटा पंच को पछाड़ने आ रही है हुंडई की ये जबरदस्त फीचर्स और कातिलाना लुक से मार्केट में मचाएंगी तांडव
NPS कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, अब रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतने हजार पेंशन यहाँ जाने पूरी डिटेल्स