बिज़नेस

अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स 

Metro Ticket Booking  अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स  जी हा आपको बता दे की अब चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (CMRL) ने नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स WhatsApp से अपना मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। इससे बेहद कम समय और आसानी से टिकट बुक हो जाएगी। अब मेट्रो का टिकट बुक करने में काफी आसानी होगी। अब आपको काउंटर पर लाइन लगाकर धक्का-ुमुक्की करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स

hydrabad ticket 1200x900 1
अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स

यह भी पढे :-

युवाओं के दिलों की धड़कन बन गई है टीवीएस जूपिटर ₹10000 में आप अपने घर ले जा सकते हैं TVS Jupiter,फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे हो,

शानदार मौका ! मात्र आधी कीमत में 65 इंच का स्मार्ट टीवी, ऑफर के साथ फिर नहीं मिलेगी इतनी सस्ती 

अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स 

इस सर्विस की वजह से मेट्रो में यात्रा करने वालों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही नहीं अब यात्रियों का काफी समय भी बचेगा। यात्री मेट्रो स्टेशन में जाने से पहले ही टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही आपको यह बता दें कि Tanla Solution की सहायक कंपनी कैरिक्स के साथ मिलकर एक वॉट्सऐप चैटबॉट बेस्ड क्यूआर टिकटिंग सर्विस शुरू की गई है।

अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स

fd544054 9411 46f7 b3db 842ffd3a11dc
अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स

जानिए टिकट बुक कैसे करे 

सबसे पहले आपको इसके लिए सबसे पहले यात्री को CMRL वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजना होगा। यह नंबर आपको शहर के सभी मेट्रो स्टेशन पर मिल जाएगा।

आपको अपने अनुसार भाषा चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा। जैसे आप अंग्रेजी या तमिल ऑप्शन चुन सकते हैं।

फिर  आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इनमें एक ऑप्शन टिकट बुक करें और दूसरा ऑप्शन नजदीकी मेट्रो स्टेशन खोजें होता है।

अब आपको Book Your Ticket ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको जाने वाले स्टेशन को चुनने के लिए कहा जाता है।

आप एक साथ 6 टिकट बुक सकते हैं।

यूपीआई (UPI), इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट कर सकेंगे।

अब आपको एक क्यूआर टिकट मिल जाता है।

इस टिकट से आपको ऑटोमेटेड गेट पर एंट्री मिल जाती है।

अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स

bb6d394a 222b 4a44 b4da 63e342f556f4
अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स

यह भी पढे :-

Vivo के इस शानदार ऑफर ने चुराई रातों की नींद, ग्राहक छूट देखकर खरीदने के लिए टूट पड़े जाने पूरी डिटेल्स 

Royal Enfield Bullet 350, पर मिल रहा फाडू ऑफर मात्र 50 हजार रुपये मे जाने पूरी डिटेल्स 

Home Loan अब घर बनाने का सपना होगा पूरा, ये बैंक सस्ते में दे रहे होम लोन, जाने पूरी डिटेल्स 

अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट जानिए पूरी डिटेल्स 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button