जबलपुरमध्य प्रदेश

अब  ब्यूटी पार्लर  में भी बेची जा रही देसी शराब : आबकारी विभाग की छापा मार कार्यवाही में खुलासा 

अवैध शराब जप्त,आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

सिवनी यश भारत|   जिले के बरघाट सहित अन्य स्थानों मे आबकारी अमले ने दबिश दी और ब्यूटी पार्लर व अन्य स्थानों से अवैध शराब के साथ लोगो को गिरफ्तार किया है।आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी की बरघाट मुख्यालय के एक ब्यूटी पार्लर व अन्य स्थानों में शराब के अवैध काम हो रहे है। जिसके बाद आबकारी अमले ने टीम बनाकर छपामार कार्यवाही की।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

 

सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने आज दोपहर 1 बजे बताया की बरघाट तहसील के ग्रामीण क्षेत्र खूंट में आरव ब्यूटी पार्लर में अवैध देशी, विदेशी और कच्ची शराब संग्रहित कर रखी पाई गई। जिसे वहां से बेचने का काम किया जा रहा था। पकड़ी गई शराब में 12 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब, चार बोतल बियर व पांच पाव ऑफीसर्स चॉइस व्हिस्की के बरामद किए गए। इस मामले में संतोष भलावी आत्मज संतलाल भलावी उम्र 39 वर्ष निवासी खूंट को हिरासत में लिया गया। जिसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। बरघाट क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर में राजेंद्र परते आत्मज चंदर सिंह उम्र 32 वर्ष के रिहायशी मकान में छापा मारकर उसके कब्जे से दस लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त कि गई।

 

और उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क के अंतर्गत अपराधिक मामला कायम किया गया है। धूमा क्षेत्र में राजेश आत्मज कमलसिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गरठिया माल के कब्जे से 10 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब व शिवप्रसाद आत्मज महेश उम्र 36 वर्ष ग्राम सनाई डोंगरी स्थित यादव ढाबा से 500 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। आज चार न्यायालयीन प्रकरण कायम किये गए हैं। जिसमे 32 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब एवं साढ़े 6 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपए है।

 

कार्यवाही में ये रहे शामिल:-

प्रणय श्रीवास्तव सहायक जिला आबकारी अधिकारी सिवनी, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल, उप निरीक्षक वर्षा डोंगरे व तीरथ सनोडिया मुख्य आरक्षक, आरक्षक किशोर गुप्ता, सन्तराम मरावी, आनंद मरावी, सेवकराम, सुरेंद्र तिवारी, अर्चना इनवाती शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button