कुख्यात बदमाश ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर तान लिया मकान : पुलिस ने किया मामला दर्ज, 30 मामले है दर्ज
कार्रवाई करने गई पुलिस तो परिजनेां ने मचाया था हंगामा, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कंचनपुर में कुख्यात बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया ने 33 सौ वर्गफिट शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान तान लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मामला कायम किया है। आरोपी के खिलाफ करीब 30 मामले शहर के अनेक थानों में दर्ज है। दरअसल पुलिस प्रशासन आरेापी का मकान जमीनदोज करने पहुंचा था, लेकिन परिजनेां ने विरोध कर भारी बवाल मचाया। जिसके चलते अतिक्रमण दस्ता मकान का केवल गेट ही तोड़ पाया। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कंचनपुर निवासी अन्नू उर्फ अभय कनौजिया, पिता अजय कनौजिया और मां के खिलाफ शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अन्नू कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में अनेक धाराओं में मामले पंजीबद्ध है।
हुआ था बवाल
पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों जब अतिक्रमण विरोधी दस्ता और पुलिस आरोपी का अवैध मकान तोडऩे पहुंची तो परिजनों ने भारी हंगामा मचाया और शासकी कार्य में भी अवरोध किया। जिसके चलते कार्रवाई के दौरान आरोपी के मकान का गेट तोड़ा गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।