जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पं. अरुण शुक्ला स्मृति पत्रकारिता सम्मान व पुरस्कार समारोह 20 फरवरी को,- शेकटकर होंगे सम्मानित, सुधीर , वीरेंन्द ,अमित ,नीरज , राकेश होंगे पुरस्कृत , आस्था ब्यौहार को श्रेष्ठ महिला पत्रकारिता पुरस्कार

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

पद्मश्री डॉक्टर एमसी डावर का होगा विशेष सम्मान
जबलपुर, यशभारत । पत्रकार श्रीअरुण शुक्ला स्मृति पत्रकारिता सम्मान, श्रीमती माया शुक्ला स्मृति महिला पत्रकारिता पुरस्कार व श्रीमती सुशीला शुुक्ला स्मृति श्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार समारोह अरुणोदय 2023 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पं.अरुण शुक्ला के जन्मदिन एवं निर्वाण तिथि 20 फरवरी को अरुणोदय यशभारत कार्यालय परिसर शताब्दिपुरम में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख आशीष शुक्ला ने बताया कि इस गरिमामय आयोजन में पिछले ढाई दशक से ज्यादा समय से देश, प्रदेश और शहर के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में नगर के श्रेष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जा रहा है। श्रेष्ठ पत्रकारों का चयन शहर के प्रतिष्ठित संपादकों की चयन समिति जिनमें हिन्दी एक्सप्रेस के संपादक रविन्द्र वाजपेयी, दैनिक भास्कर के समाचार संपादक पंकज शुक्ला, पत्रिका के संपादक राजेन्द्र गहरवार, नई दुनिया के संपादक जितेन्द्र रिछारिया ,यशभारत के संपादकीय प्रभारी प्रवीण अग्रहरि ने किया। जिसमें वर्ष 2022के लिए श्री अरुण शुक्ल स्मृति वरिष्ठ पत्रकारिता सम्मान के लिए जयलोक के सच्चिदानंद शेकटकर ,युवा पत्रकारिता सम्मान के लिए दैनिक भास्कर के सुधीर श्रीवास, पत्रिका के वीरेन्द्र रजक,यशभारत के नीरज उपाध्याय , नई दुनिया के अमित सोनी को चुना गया । श्रीमती माया देवी स्मृति श्रेष्ठ महिला पत्रकारिता पुरस्कार अंग्रेजी दैनिक हितवाद की आस्था ब्यौहार व इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए एएनआई के राकेश श्रीवास का चयन किया गया।

2

आशीष शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर एमसी डावर को समारोह के दौरान विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में श्रीमती सुशीला शुक्ला की स्मृति में महिला एवं बाल विकास विभाग से चयनित दो सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान टेलीफोन डायेक्टरी अरूणोदय 2023 का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button