जबलपुरमध्य प्रदेश
JABALPUR NEWS- कटंगी में पड़ोसी ने घर के छप्पर पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग : पुलिस ने किया मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना कटंगी अंतर्गत पड़ोसी ने ही पड़ोसी के घर के छप्पर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब धुएं का गुबार उठा तो रहवासियों ने मकान मालिक को सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस ने पड़ोसी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। घटना से मकान मालिक का हजारों का नुकसान हो गया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मुकेश सिंह लोधी 29 वर्ष निवासी ग्राम राजघाट पौड़ी कटंगी ने बताया कि वह खेती किसानी काम करता है । देर रात घर के बाजू से बनी बाड़ी में था उसी समय पड़ोसी ने बताया कि उसके घर के छप्पर में डल्लू उर्फ राजा लोधी ने आग लगा दिया है । जिसके बाद वह तुरंत पहुंचा तो देखा कि छप्पर में आग लगी हुयी थी गांव वालों की मदद से आग केा बुझाया गया।