जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी हिल्स में बिजली गिरने से नयागांव ठप्प : गोराबाजार सब स्टेशन नहीं दे पाया सपोर्ट
जबलपुर, यशभारत। बरगी हिल्स में बिजली गिरने के कारण अचानक नयागांव की लाइट गुल हो गयी। जिसके बाद व्हीव्हीआईपी क्षेत्र में घंटों बिजली ठप्प रही। जिसके कारण भारी परेशानियों का सामान करना पड़ा। गौरतलब है कि नयागांव में सपोर्ट देने के लिए गोराबाजार में लाखों की लागत से सब स्टेशन स्थापित किया गया है। लेकिन ऐन वक्त पर सब स्टेशन सपोर्ट नहीं कर सका। तो वहीं मैदानी स्तर पर बिजली कर्मी भी पसोपेश में रहे।
संजय अरोरा अक्षीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली गिरने के कारण नयागांव में करीब एक घंटे बिजली गुल रही। गोराबाजार में सब स्टेशन स्थापित किया गया है, जिसका काम जारी है। बिजली ठप्प होने के बाद तत्काल कर्मियों की टीम रवाना की गई थी। जिसे समय रहते सुधार लिया गया था।