नरवाई की आग जेएनकेविवि के पास खड़े खाली ट्रक तक
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के पास झाड़ियों में भड़की आग

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
किसानों से जलाई थी नरवाई
जबलपुर,यशभारत। गुरूवार सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के पास खड़े एक खाली ट्रक में नरवाई की आग पहुंच गई जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। इसी दौरान मौके पर चर्चा होने लगी कि ट्रक क्रमांक यूपी 65 डीटी 3924 में ईवीएम मशीन थी लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि ट्रक खाली था और ईवीएम को पहले ही जिला प्रशासन द्वारा जेएनकेविवि के स्ट्रंाग रूम में सुरक्षित रख दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने यशभारत को बताया कि किसानों द्वारा गुरूवार सुबह नरवाई जलाई गई थी जो कि जेएनकेविवि के पास खड़े तक जा पहुंची। चर्चा ये भी है कि अगर दमकल विभाग के कर्मचारी समय पर आग पर काबू नहीं पाते तो ये आग जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय तक पहुंच जाती।
वर्जन-
–जिस ट्रक में आग लगी है उसमें ईवीएम नहीं थी। शहर में ये भ्रामक जानकारी वायरल हो रही है कि जिस ट्रक में आग लगी है उसमें ईवीएम रखी थी। ईवीएम पूरी तरह स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं।
–दीपक सक्सेना, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर।
००००००००००००००
००००००००००००००