: ‘मेरा बाबू कॉल नहीं उठा रहा’, गर्ल फ्रेंड ने बॉयफ्रेंड की डायल-112 में की शिकायत
आपात सेवा पर अजीब कॉल – ‘बाबू गायब’, पुलिस भी रह गई हैरान,112 पर रोमांस का किस्सा – गर्लफ्रेंड की कॉल ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन

जबलपुर यशभारत. डायल 112 के पास एक युवती का फोन पहुंचा, उसकी बतें सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई। उसकी शिकायत थी कि उसका बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा है। जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो और भी चौंकाने वाली बातें सामने आईं।
डायल 112 को आमतौर पर आपात स्थिति, हादसा, मारपीट या गंभीर वारदात की सूचना देने के लिए जाना जाता है, लेकिन । दरअसल, एक युवती ने पुलिस से शिकायत की कि उसका बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा। खास बात यह रही कि कॉल के दौरान युवती ने यह भी कहा कि युवक ने आखिरी बार बातचीत में आत्महत्या करने की धमकी दी थी।
पुलिस ने तुरंत शुरू की तलाश
कॉल के बाद पुलिस सक्रिय हुई और युवक के बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। गांव में उस नाम का कोई युवक रहता ही नहीं है। पुलिस ने युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन वह भी बंद मिल रहा था।
शिकायत करने वाली युवती भी गायब
हैरानी की बात यह रही कि थोड़ी देर बाद शिकायत करने वाली युवती ने भी अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इससे पुलिस और उलझन में पड़ गई। न तो युवक का सुराग मिला और न ही शिकायत करने वाली युवती का।
ये है मामला
बुधवार की रात जुन्नारदेव पुलिस को ऐसी कॉल मिली जिसने सभी को चौंका दिया.टीआई राकेश बघेल के अनुसार, बुधवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच डायल 112 पर आरक्षक राजपाल के पास कॉल आई। फोन करने वाली युवती ने खुद को कोटाखारी गांव की निवासी बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसका बॉयफ्रेंड बुर्री गांव में रहता है। युवक उस पर बार-बार बातचीत का दबाव बना रहा था। जब उसने मना किया तो युवक ने आत्महत्या की धमकी दी और फिर उसका मोबाइल बंद हो गया।







