देश

संगीत कलाकार पहुंचे एसपी ऑफिस, खुदकुशी मामले में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

जबलपुर,यश भारत। विगत 12 सितंबर को अनिकेत चौरहा ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर संगीत कलाकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया। उनका कहना रहा कि मृतक को उकसाया गया था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस को संदेहियों को नाम भी बताए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। संगीत कलाकारों का कहना है कि वह संस्कारधानी आर्टिस्ट ऑर्गेनाइजेशन, जबलपुर के रजिस्टर्ड सदस्य है । संस्था के सदस्य राकेश चौरहा के सुपुत्र अनिकेत चौरहा ने विगत 12 सितंबर 2023 को आत्महत्या कर ली थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है।  राकेश चौरहा को संदेह है कि उनके पुत्र को उकसाया गया है और दबाव बनाया गया है जिसकी वजह से उनके पुत्र अनिकेत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुये राकेश चौरहा ने संबंधित थाने में आवेदन भी दिया था एवं कुछ संदेहियों के नाम भी दिये थे परंतु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही की गई है । संगीत कलाकारों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने भी जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button