जबलपुर
1250 रुपए के लिए दोस्त के सिर पर पत्थर पटककर हत्या, आरोपी गिरफ्तार .murder by stoning

हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने बाइक मृतक के उपर पटकी
अंधमूक बाइपास के पास देर रात वारदात
जबलपुर,यशभारत। अंधमूक बाइपास के पास बीती देर रात एक युवक ने अपने दोस्त के सिर पर पत्थर पटककर उसकी निर्मम हत्या कर दी है। हत्या के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह सिर्फ 1250 रुपए लेने की सामने आ रही है। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद पप्पू ने मृतक सनी लोधी पिंडरई निवासी के उपर बाइक पटक दी जिससे लोगों को ये एक्सीडेंट लगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू और सनी सिंह लोधी के बीच 1250 रुपए का लेनदेन चल रहा था जिसको लेकर पप्पू ने सनी को मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है मजदूरी के लिए ढाई हजार रुपए सनी और पप्पू को मिले थे जिसमें सनी ने पूरे रुपए खर्च कर दिए थे। पप्पू उससे रुपए मांग रहा था तो विवाद शुरू हुआ जिसके बाद पप्पू ने सनी की हत्या कर दी।