Multibagger Stocks अपोलो कंपनी का शेयर 4 रुपए से पहुंचा 60 रुपए के पार, रिटर्न देख खरीददारों की लगी भीड़ जाने क्या है कंपनी का कारोबार?
Multibagger Stocks अपोलो कंपनी का शेयर 4 रुपए से पहुंचा 60 रुपए के पार, रिटर्न देख खरीददारों की लगी भीड़ जाने क्या है कंपनी का कारोबार? आपको इस शेयर की डिटेल्स के लिए आपको यह बता देते है की अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने इन्वेस्टर्स की किस्मत को चमका दिया है जी हां और अब इस कंपनी के कारोबार की बात की जाये तो आपको बता देते है की यह कंपनी हथियार बनाने का काम करती है। जी हां और ये कंपनी डिफेंस कंपनियों के शुमार है। आपको यह भी बता देते है की अपोलो माइक्रो सिस्टम लिमिटेड ने हाल ही में अपने इन्वेस्टर्स को खुशखबरी दे दी है। जी हां और यह कंपनी अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैदराबाद में लगाने जा रही है। और आपको यह भी बता देते है की इस खबर के बाद में कंपनी के शेयरों में शानदार उछाल भी देखने को मिली है। आगे की डिटेल्स आप इस पोस्ट में देख सकते है।
आपको इस शेयर के बारे में बता देते है की अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों में कामकाज हफ्ते के दूसरे दिन यानी की मंगलवार को 8 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल को देखा गया है।और उसके बाद कंपनी शेयर ट्रेडिंग के दौरान 5.38% की उछाल के साथ 59.70 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे है। और इस अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों का 52 वीक का हाई स्तर 63.80 रुपए है और 52 सफ्ताह का सबसे लो स्तर 17.61 रुपए है। कंपनी का मार्केट के 1039 करोड़ रुपए है।
4 रुपए से बढ़कर 60 रुपए के पार पहुंचा कंपनी का शेयर
आपको इसकी डिटेल्स के लिए यह बता देते है की अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल बना दिया है। जी हां और 3 अप्रैल 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 4.51 रुपए के भाव था। और यह वर्तमान में बढ़कर के अब 60 रुपए को पार कर दिया है। और यदि कोई भी व्यक्ति तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो वर्तमान में वो 20 लाख रुपए का मालिक होता।
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में खर्च होंगे 150 करोड़ रुपए
अपोलो माइक्रो सिस्टम लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हैदराबाद के हार्डवेयर पार्क में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया जायेगा। और इस कंपनी ने यह भी कहा है कि उसके लिए 150 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। जी हां और इस कंपनी की तरफ से इस प्रोजेक्ट की भूमि पूजन दशहरा में होगा और इस प्रोजेक्ट को अगले 9 महीने के अंदर पूरा कर लिए जाने की आशंका है।
आपको अब इसकी जानकारी बता देते है की यह कंपनी की नई यूनिट 3,00,000 स्कावयर फीट का होगा। और अभी के समय में ये पहले से ही अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के पास 55,000 स्कावयर फीट का क्षेत्र है। जी हां और इस कंपनी नई यूनिट से बड़ी मात्रा में प्रोडक्शन को हैंडल कर पायेगी।
यह भी पढ़े;-
टोयोटा मार्केट में ला रही ये 3 धांसू SUV, आपने हाइब्रिड इंजन के साथ टाटा महिंद्रा की कर देगी छुट्टी
Multibagger Stocks अपोलो कंपनी का शेयर 4 रुपए से पहुंचा 60 रुपए के पार, रिटर्न देख खरीददारों की लगी भीड़ जाने क्या है कंपनी का कारोबार?