Multibagger Stocks अब रोके नहीं रुकेगा IT का ये शेयर, लग रहा अपार सर्किट जाने क्यों आई इतनी तेजी

Multibagger Stocks अब रोके नहीं रुकेगा IT का ये शेयर, लग रहा अपार सर्किट जाने क्यों आई इतनी तेजी आपको इस शेयर की जानकारी के लिए बता देते है की यह शेयर बाजार में आईटी की वैसे बहुत से कंपनियां हैं। जी हां और यह एक ऐसा शेयर हैं, जिसका बिजनेस सभी आईटी कंपनियों से अलग है। जी हां और उसके लिए इसका बिजनस बहुत ही ग्रोथ भी कर रहा है। और ये शेयर सैकसॉफ्ट है उसके स्टॉक में हर दिन से अपर सर्किट भी लग रहे हैं। जी हां और यह गुरुवार को बाजार में गिरावट भी दर्ज की गयी थी। और इसके बाद में शेयर 5 प्रतिशत की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं। जी हां और उसके पिछले 6 महीने में ही कंपनी इन्वेस्टर्स को 130 प्रतिशत तक का मुनाफा भी दे चुकी है। जी हां और यह एक साल के अंदर में 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न इस कंपनी ने दे दिया है। जो की 3अप्रैल 2020 को सैकसॉफ्ट के शेयर का भाव 12 रुपये के लगभग में था। और यह तब से लेकर के आज तक कंपनी 3000 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है। अब आपको यह भी बता देते है की इसके लगातार शेयरों में उछाल आने के पीछे इस कंपनी का बिजनस बताया जा रहा है।जो की निचे दिया जा रहा है।
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह कंपनी बिजनस इंटेलिजेंस के साथ एप्लीकेशन इंजीनियरिंग और डाटा एनलिटिक्स, क्लाउड इन्फ्रा, सिक्योरिटी में काम करती है। जी हां और यह कंपनी हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक एंड ट्रांसफॉर्मेशन, फिनटेक और यूटिलिटी में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी सर्विस प्रदान कर देती है। और इस कंपनी ने अपने बिजनस को आगे बड़ा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, Qlik और Uipath के साथ पार्टनरशिप भी की है। जी हां और यह कंपनी का सबसे अधिक रिवेन्यू फिनटेक से लगभग 35 प्रतिशत आता है। जी हां और यह बाकी 22 प्रतिशत यूटिलिटी और टेलीकम्युनिकेशन से। और उसके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्युशन देने में यह एक लीडिंग कंपनी है। और उसके पिछले 5 साल से कंपनी का प्रॉफिट 30 प्रतिशत के CAGR से बढ़ रहा है।
कंपनी ने दिया स्प्लिट
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह मैनेजमेंट का टारगेट फाइनेंशियल साल 2023-2024 में 10 करोड़ डॉलर रेवेन्यू और 2030 तक 50 करोड़ डॉलर रेवेन्यू करने का है। जी हां और उसके लिए शेयरों में उछाल का भी माहौल बना हुआ है। और अभी कुछ स्मॉलकैप आईटी कंपनियों के रिजल्ट आए हैं। जो की शानदार रहे हैं। जी हां और यह बाजार अनुमान में लगाकर चल रहा है कि इस शेयर के रिजल्ट भी अच्छे आ सकते हैं। और यह कंपनी के शेयर में लगातार से उछाल देखते हुए एनएसई और बीएसई ने इसे एएसएम लिस्ट में डाल दिया है। और अब ये कंपनी एएसएम की लिस्ट में स्टेज एक में है। और उसके लिए इसका सर्किट प्राइस 5 प्रतिशत किया गया है। जी हां और जब भी यह कोई कंपनी का शेयर एएसएम की लॉन्ग टर्म की लिस्ट में जाता है तो उसे कम से कम 90 दिनों तक वहां रखा जाता है।

और यह 23 सितंबर 2022 को कंपनी की ओर से स्प्लिट दिया गया था। और इस समय में शेयर की फेस कीमत10 रुपये थी। जी हां और शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटा गया था। और यह एक रुपये की फेस वैल्यू में स्प्लिट कर इन्वेस्टर्स को एक के बदले में 10 शेयर दिए गए थे। और इस वित्त साल की पहली तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 26 प्रतिशत लगभग से 60 करोड़ के आसपास रही थी। और ये कंपनी का नेट प्रॉफिट 112 प्रतिशत बढ़कर के 8.44 करोड़ हो गया था। जी हां और यह EBITDA में 80 प्रतिशत की उछाल रही थी। बस ये ही कारण से इस कंपनी के शेयरों में लगातार बम्फर उछाल बनी आ रही है।
यह भी पढ़े;-
मैंने सरकार नहीं गिराई, मैंने अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन किया:-एन पी प्रजापति
Multibagger Stocks अब रोके नहीं रुकेगा IT का ये शेयर, लग रहा अपार सर्किट जाने क्यों आई इतनी तेजी