MP के निजी विश्वविद्यालय की होगी जांच: UGC ने उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

भोपाल। मध्य प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की जांच होगी। यूजीसी ने शिकायत के आधार पर एमपी के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें प्राइवेट यूनिवर्सिटी की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। यूसीजी ने राज्य सरकार को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, एमपी के निजी विश्वविद्यालय में फर्जी स्टाफ की नियुक्ति, अयोग्य कुलपति, डिग्री बेचने को लेकर शिकायत हुई थी। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने दिल्ली जाकर यूजीसी से शिकायत की थी। UCG ने शिकायत के आधार पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा “यूसीजी को रवि परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, मध्य प्रदेश का दिनांक 27.09.2024 का एक पत्र प्राप्त हुआ है। जैसा की आपको ज्ञात है कि विश्वविद्यालयों की स्थापना राज्य सरकार द्वारा दी गई है। राज्य सरकार के द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय के कार्यकलाप उन नियमों, अधिनियमों, उपनियमों, आर्डिनेंसस आदि के अधीन होते है जो कि राज्य सरकार द्वारा पारित/स्वीकृत किए जाते है। विश्वविद्यालय के ऊपर किसी भी कार्यवाही का अधिकारी राज्य सरकार के पास होता है। अत: निदेशानुसार आपसे अनुरोध है कि मामले का संज्ञान लें और यथा उचित कार्रवाई करें एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पूरे मामले में अपनी टिप्पणी भेजें।”