जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 39 को मिला टिकट,राहुल गांधी फिर से वायनाड से प्रत्याशी

जबलपुर यश भारत । कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है। जहां राहुल को एक बार फिर वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं बघेल राजनांदगांव से पार्टी के प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के नेता पार्टी के 39 बड़े नामों में से 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग से हैं। वहीं, एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है।कांग्रेस ने किसान न्याय, युवा न्याय और हिस्सेदार न्याय पर भी अपने वादों को रखा। कांग्रेसमहासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ सेकिए गए वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।

bae07aa1 5b1d 492a 8136 df485ae7cb7d

Related Articles

Back to top button