एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 63.29% परीक्षार्थी उत्तीर्ण, छात्राओं ने फिर मारी बाजी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हो गया। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने माशिमं के आडिटोरियम में सिंगल क्लिक के माध्यम से रिजल्ट जारी किया। इसके साथ-साथ 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए। दसवीं में मृदुल पाल ने प्रदेशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। दसवीं में छात्रों के मुकाबले एक बार फिर छात्राएं आगे रहीं। दसवीं में 66 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रहीं।
10वीं की परीक्षा में इस वर्ष 63.20% नियमित परीक्षार्थी तथा 17.11% परीक्षार्थी सफल रहे हैं। 60.20% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। प्रदेश में कुल 3654 परीक्षा केन्द्रों पर दसवीं की परीक्षायें आयोजित की गई थी, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 815364 तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 130971 बच्चे शामिल हुये। परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने जो विगत वर्षों में न्यूनतम है।
गुरुवार को 815202 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 339441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 173200 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 51,5955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है। 82335 परीक्षार्थियों ने पूरक की मात्रा की है। इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 60.26% रहा। छात्राओं का परीक्षाफल 66.47% रहा है।