जबलपुर

सिविक सेंटर में खुलेआम चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत

जबलपुर यश भारत।ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर स्थित शहर में चाकू बाजी की घटना के दौरान एक  युवक की मौत हो गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लकड़गंज निवासी मुसाहिद खान जो कि ई-रिक्शा व्यवसायी का पुत्र है सिविक सेंटर स्थित पानठेला के पास कुछ युवकों के साथ खड़ा था तभी पुराने विवाद को लेकर मुसाहिद की साथ में खड़े युवकों के बीच कहा सुनी प्रारंभ हो गई और मारपीट तक बात पहुंच गयी। मारपीट होते-होते बीच में किसी ने चाकू निकालकर मुसाहिद पर दनादन वार कर दिए जिसके बाद मुसाहिद लहुलुहान हो गया,वहीं मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई ।पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु मुसाहिद बच नहीं सका और अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मामले को लेकर गंभीरता से जांच करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पतासाजी कर रही है और युवकों की तलाश जारी है

Related Articles

Back to top button