मंत्री विश्वास सारंग ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर साधा निशाना

मंत्री विश्वास सारंग ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर साधा निशाना
भोपाल यशभारत। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा प्रदेश में हो रहे निवेश को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सारंग ने सिंघार पर निशाना साधा है। सारंग ने कहा कि हर निवेश के जो प्रयास सरकार ने किए हैं उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कांग्रेस नेता यह भूल जाते हैं कि किसी बयान से प्रदेश और देश का सम्मान बिगड़ जाता है। मध्यप्रदेश की जनता ने उन्हें विधानसभा भेजा है। मध्यप्रदेश के हितों का ध्यान उन्हें रखना चाहिए। लेकिन राजनीति की आपाधापी में कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने निवेश लाने में बहुत अच्छा काम किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए इनवेस्टर्स मीट और प्रदेश में उद्योगपतियों के नहीं आने को लेकर तंज कसा था।