Twitter को टक्कर देने आया मेटा का Threads, मात्र 2 घंटों में 20 लाख लोगों ने किया डाउनलोड जाने टॉप की खबर 

What is Threads Metas new Twitter rival

Twitter को टक्कर देने आया मेटा का Threads,मात्र 2 घंटों में 20 लाख लोगों ने किया डाउनलोड जाने टॉप की खबर मेटा ने अपना बहुप्रतिक्षित ऐप थ्रेड्स को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। Threads एक टेक्स्ट आधारित सोशल मीडिया ऐप है. इस ऐप का मुकाबला सीधे Twitter से होने वाला है। Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस नए ऐप को लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस ऐप को आप अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट डिटेल्स के जरिए ही लॉगिन कर सकेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Twitter को टक्कर देने आया मेटा का Threads, मात्र 2 घंटों में 20 लाख लोगों ने किया डाउनलोड जाने टॉप की खबर 

threads logo 750x375 1
Twitter को टक्कर देने आया मेटा का Threads, मात्र 2 घंटों में 20 लाख लोगों ने किया डाउनलोड जाने टॉप की खबर

इस ऐप में आपको रियल टाइम फीड मिलेगी। इतना ही नहीं इस नए ऐप Threads के फीचर्स भी काफी हद तक ट्विटर जैसे ही रखे गए हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के लॉन्च होने के कुछ ही घंटो में इसे करीब 20 लाख लोगों ने डॉउनलोड भी कर लिया है और ये पूरे विश्व में तेजी से ग्रो कर रहा है।

अब Threads में भी रहेगा ब्लू टिक 

जानकारी दे की Threads ऐप को भारत में भी उपलब्ध कराया गया है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डॉउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है तो आपका Threads अकाउंट अपने आप ही वेरिफाईड यानी ब्लू टिक हो जाएगा। Threads को आप एपल के एप स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए अब Threads को कैसे करें यूज 

इसके बाद आपको बता दें कि मेटा का Instagram ऐप एक फोटो शेयरिंग मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म है, वहीं Threads ऐप ट्विटर के तर्ज पर तैयार किया गया एक टेक्स्ट बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अगर आपने ट्विटर को यूज किया है तो आपके लिए थ्रेड्स को चलाना काफी आसान हो जाएगा। ये पुराने ट्विटर को काफी मैच करता है।

Threads में आप 500 कैरेक्टर में पोस्ट कर सकते हैं जिसमें वेब लिंक, फोटो और मिनट तक के वीडियो शेयर कर सकते हैं। Threads में भी आपको किसी भी अकॉउंट को फॉलो या ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है। इस ऐप को इंस्टाग्राम से काफी फायदा मिलने वाला है क्योंकि थ्रेड्स को अपना यूजर बेस इंस्टाग्राम से ही मिल जाएगा।

यह भी पढ़े :-

Share Market: शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट के साथ खुला है, सेंसेक्स 65,785 और निफ्टी 9,498 पर कर रहे हैं ट्रेड जाने पूरी खबर

Vodafone Idea के निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी क्या अब क्या कंपनी के Shares पर पड़ेगा असर? जाने पूरी डिटेल्स

नए अवतार में दिखाई दे रहा है Bajaj Triumph का धाँसू लुक, इस महीने मार्केट में मचाएगी तभाई 

Twitter को टक्कर देने आया मेटा का Threads,मात्र 2 घंटों में 20 लाख लोगों ने किया डाउनलोड जाने टॉप की खबर 

Rate this post