जबलपुरमध्य प्रदेश

मेडिकल प्रबंधन बोला- उपमुख्यमंत्री जी सिर्फ स्टाफ की भर्ती करा दें, सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषंचद्र बोस मेडिकल कॉलेज में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पूरी बैठक में कॉलेज और अस्पताल में खाली पदों को लेकर चर्चा की गई। मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के अधिकारियों ने एक सुर में यही कहा कि उपमुख्यमंत्री जी सिर्फ खाली पदों को भरवा दीजिए, बाकि समस्याएं दूर हो जाएंगी। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि खाली पदों को भरने के लिए प्रयास जारी है संभवतः कुछ माह मेें खाली पदों को भर दिया जाएगा।

इस दौरान नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर डीन डॉक्टर गीता गुईन ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि भवन निर्माण होना है परंतु जगह नहीं है इस पर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी कुलपति डा अशोक खण्डेलवाल ने कहा कि दोनों कॉलेज विवि परिसर में बन सकते हैं और इसके लिए विवि पास फंड भी उपलब्ध है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही दोनों कॉलेजों का निर्माण शुरू किया जाए और अगर फंड की कमी आई तो सरकार में इसमें मदद करेगी। बैठक में शामिल हुए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दो प्रस्ताव पर ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा संजीवनी क्लीनक बनकर तैयार है जिसे सुपुर्द किया जाना है।

Related Articles

Back to top button