एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने 7 पुस्तकों का किया हिंदी रूपांतरण
मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस विद्यार्थियों को आज वितरित की गईं पुस्तकें
जबलपुर,यशभारत। देश में पहली बार हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर मध्यप्रदेश ने इतिहास रच दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई की हिंदी अनुवाद के बाद 7 पुस्तकों का वितरण गुरूवार को मेडिकल कॉलेज में किया गया। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले दो सालों की मेहनत के बाद एमबीबीएस के पहले साल की 7 विषयों की किताबों का रूपांतरण हिन्दी में किया गया है।
इस संबंध में डॉ. परवेज अहमद सिद्दिकी, नोडल अधिकारी हिंदी अनुभाग नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के द्वारा एमबीबीएस के पहले ईयर में 7 पुस्तकों का हिंदी अनुवाद किया जा चुका है जिनमें 3 एनाटॉमी, 2 फिजियोलॉजी, 2 बायो कैमेस्ट्री की पुस्तकें शामिल हैं।