जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
विधायक अशोक रोहाणी की सार्थक पहल, सीएम से मिलकर कहा उज्जैन की तर्ज पर जबलपुर में नर्मदा कॉरीडोर
मुख्यमंत्री से मिले विधायक रोहाणी, सौंपा पत्र

जबलपुर , यशभारत। केंट विधायक अशोक रोहाणी की एक पहल को लेकर चर्चाएं हो रही है। दरअसल विधायक अशोक रोहाणी ने भोपाल में मुख्यमंत्री से भेंट कर जबलपुर में ग्वारीघाट से भेड़ाघाट तक उज्जैन महाकाल की तर्ज पर नर्मदा कॉरीडोर बनाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपे गए पत्र में कहा कि वर्तमान में उज्जैन स्थित आदि अनंत भगवान बाबा महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। उसी तर्ज पर धार्मिक नगरी संस्कारधानी जबलपुर में मोक्षदायिनी माँ नर्मदा के तट ग्वारीघाट से भेड़ाघाट तक कॉरीडोर बनाया जाए । कॉरीडोर के निर्माण से महाकौशल क्षेत्र के श्रद्धालुजन लाभान्वित होंगे एवं उससे पर्यटन एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये साधन भी उपलब्ध होंगे।