Mahila Samman Savings Certificate सरकार ने बेटियों के लिए खोला खजाने का पिटारा स्मॉल निवेश पर दे रही 7.50 फीसदी की दर से ब्याज जाने डिटेल्स
Mahila Samman Savings Certificate सरकार ने बेटियों के लिए खोला खजाने का पिटारा स्मॉल निवेश पर दे रही 7.50 फीसदी की दर से ब्याज जाने डिटेल्स आपको इस स्किम की डिटेल्स के लिए बता देते है की सरकार ने अब देश की बेटियों और महिलाओ के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है, जिसकी चर्चा हर गली गली में चल रही है और ये स्किम अब लाखो दिलो पर राज भी कर रही है। जी हां इस स्किम का मुख्य उद्देश्य महिलाओ और बेटियों को सशक्त बनाना है ये केंद्र सरकार की स्किम है।जी हां और यह एक स्मॉल सेविंग स्किम है,जिसका नाम महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्रनाम दिया गया है। जिसमे बहुत ही कम समय में बम्फर रिटर्न देती है,इसमें साल 2025 तक जमा कर सकते हैं। और इस स्किम में सबसे पहले खाता खोलना होता है, और इस स्किम की डिटेल्स पूरी इस पोस्ट के माध्यम से देखे।
MSSC Scheme की जानकारी
आपको इस स्किम की डिटेल्स के बारे में बता देते है की यह पोस्ट ऑफिस की स्किम है जिसमे अब हर महिलाये पोस्ट ऑफिस में अकॉउंट खोल सकते है। और इस स्किम में निवेश की रकम 1 हजार रुपये से लेकर मैक्जिमम 2 लाख रुपये हो सकती है। जी हां और अगर आप स्किम का फायदा उठाना चाहते है तो किसी भी सरकारी बैंक में भी MSSC Scheme में अकॉउंट खोल सकते है। और यदि आप 2023 में अकाउंट खोलते हैं तो इसकी मैच्योरिटी साल 2025 होगी। जी हां जिसमे आपको निवेश रकम पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के रूप में बिजली का बिल जमा कर सकते हैं
- फॉर्म-1
- चेक या कैश के जरिए राशि को करना होगा जमा
अकॉउंट खोलने के लिए ये करें
- आपको इस स्किम का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले तो पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक में जा सकते है।
- और फिर पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम के फॉर्म को फिल करके जमा करना पड़ता है।
- यदि आप पहली बार पोस्ट ऑफिस में अकॉउंट खोल रहे है, तो आपके पास EKYC फॉर्म जरुर होना चाहिए।
- EKYC फॉर्म के रूप में आपके पास पैन कार्ड,आधार कार्ड जैसे एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- खाते में रकम जमा करने के लिए आप कैश या चेक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- फॉर्म जमा करने और पेमेंट करने के बाद में पोस्ट ऑफिस आपको स्कीम का एक प्रमाण पत्र जारी करेगा।
ये भी पढ़े;-
टाटा पंच को पछाड़ने आ रही है हुंडई की ये जबरदस्त फीचर्स और कातिलाना लुक से मार्केट में मचाएंगी तांडव
GST News:- जीएसटी पोर्टल हुआ क्रैश…..कर सलाहकार हुए परेशान …कई व्यापारी अपनी रिटर्न भरने से चुके…
Mahila Samman Savings Certificate सरकार ने बेटियों के लिए खोला खजाने का पिटारा स्मॉल निवेश पर दे रही 7.50 फीसदी की दर से ब्याज जाने डिटेल्स