मध्यप्रदेश मानसून : 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, महादेवपानी में तीन लड़के बहे, एक का शव मिला

Madhya Pradesh IMD issued orange alert warning of heavy rain in 19 districts news in hindi

भोपाल के करीब पर्यटन स्थल महादेव पानी पर तीन लड़के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो को पहले बचा लिया गया, जबकि एक लापता नाबालिग का शव सोमवार सुबह 3 बजे मिला। उसे एसडीआरएफ की टीम ने पुलिया से करीब 200 मीटर दूर से रिकवर किया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल ले जाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून शिफ्ट हो गया है। इससे यहां अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। सोमवार को प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर शामिल हैं। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर समेत 19 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

पुलिस, वन विभाग, गोताखोर और एसडीईआरएफ की टीम पहुंची हैं। SDERF भोपाल के प्लाटून कमांडर जेएल कोठारी ने बताया कि 15 साल का लड़का लापता था। मौके से दो बाइक मिली थी। ये दोनों बाइक पानी में फंसी थी, जिसे बाहर निकाला गया। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास कुमार शाहवाल भी मौके पर पहुंचे।

जिंदा बचाए गए लड़के ने बताया कि हम तीन दोस्त ईंटखेड़ी छाप से आए थे। पानी का बहाव नहीं होने के पहले हम वहां बैठे थे। अचानक से पानी का बहाव तेज हो गया। जिसमें मेरा दोस्त बह गया।

Rate this post