जबलपुर एमयू का पहली बार आयोजित होगा दीक्षांत: : तैयारियां जोरों पर जुलाई में आयोजन कराने की तारीख तय

जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के इतिहास के पन्नों में जुलाई माह सुनहरे अक्षरों में अंकित होने वाला है। विवि स्थापना के बाद पहली बार दीक्षांत समारोह जुलाई माह में आयोजित होने जा रहा है। विवि ने दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम में महामहिम, मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री सहित अन्य प्रतिनिधियों को आमंत्रण भेजा गया है।
आयुर्विज्ञान विवि के कुलसचिव डॉक्टर प्रभात बुधौलिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2011 में हुई थी उसके बाद से आज तक दीक्षंात समारोह आयोजित नहीं हुआ था। यह पहली बार है कि यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम जुलाई में होने जा रहा है। दीक्षांत से जुड़ी सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री से लेकर चिकित्सा शिक्षा से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधयों को बुलाया गया है। उनका आना तय हो जाने के बाद ही दीक्षां की तारीख तय की जाएगी।