लो अब फिर एक बार Hero splendor Xtec Bike मचा रही है भोकाल, जाने कीमत और इंजन
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
लो अब फिर एक बार Hero splendor Xtec Bike मचा रही है भोकाल, जाने कीमत और इंजन जी हाँ, आपको बता दे की अब हीरो मोटोकॉर्प की बाइकें हमारे देश में एक लंबे समय से प्रयोग किया गया है। आम लोग इस कंपनी पर भरोसा करते हैं ओर इसकी बाइकों को पसंद करते हैं। अब टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां लगातार अपने पहले के मॉडल्स को हाईटेक करके बाजार में उतार रही हैं। जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। इसको Hero splendor Xtec नाम दिया गया है। आइये जानते है सके बारे में,,,
लो अब फिर एक बार Hero splendor Xtec Bike मचा रही है भोकाल, जाने कीमत और इंजन
जानिए New Hero splendor Xtec के कनेक्टिविटी फीचर्स
इस बाइक में आपको बहुत सारे फीचर्स को शमिल किया गया है। जो आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी है। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट की सुविधा दी गई है। साइड स्टैंड इंजन कटऑफ की सुविधा इसमें दी जाती है। साथ ही इसमें कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी कई अन्य सुविधाएं दी गयी है।
Hero splendor Xtec बाइक का इंजन
इस बाइक में आपको तगड़ा इंजन शामिल किया गया है जिसमे आपको 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। साथ ही यह इंजन 7.9 bhp की पावर को जेनरेट करता है। इस बाइक में i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। अब कंपनी का दावा है कि यह बाइक 75kmpl का माइलेज आपको देती है।
लो अब फिर एक बार Hero splendor Xtec Bike मचा रही है भोकाल, जाने कीमत और इंजन
Hero splendor Xtec की जानिए अब कीमत
जहां तक इस बाइक की कीमत की बात है तो बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 72,900 रुपये है। इस बाइक को आप चार कलर ऑप्शन टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
लो अब फिर एक बार Hero splendor Xtec Bike मचा रही है भोकाल, जाने कीमत और इंजन