जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
Live Yashbharat Jabalpur: परशुराम वार्ड में 94 साल की महिला ने डाला वोट, सुबह 11 बजे तक का मतदान, जबलपुर में सिर्फ 23 प्रतिशत तो पनागर- 37 प्रतिशत, सिहोरा 33, बरेला-42 और भेड़ाघाट में 55 प्रतिशत मतदान

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव का मतदान रिमझिम बारिश के बीच जारी है। मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। परशुराम वार्ड में सबसे उम्रदराज शांति शुक्का 94 साल की महिला ने वोट डालकर लोगों को प्रेरित किया। इधर सुबह 11 बजे तक जबलपुर में सिर्फ 23 प्रतिशत तो पनागर- 37 प्रतिशत, सिहोरा 33, बरेला-42 और भेड़ाघाट में 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। भेड़ाघाट में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है बरेला में भी 42 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ मतदान की स्थिति का जायजा लेने शहर में गोरखपुर हाथीताल स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया ।

