जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जीवन बचाने की सीख: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में “CPR सप्ताह” का शुभारंभ

Learning to save lives: “CPR Week” begins at Netaji Subhash Chandra Bose Medical College

जीवन बचाने की सीख: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में “CPR सप्ताह” का शुभारंभ

नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (NELS) के तहत 13 से 17 अक्टूबर तक होगा आयोजन

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (NELS) के अंतर्गत “CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) सप्ताह” का आयोजन 13 से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है। यह आयोजन आपातकालीन चिकित्सा विभाग एवं एनेस्थीसिया विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों को जीवन रक्षक प्रक्रिया CPR के महत्व से अवगत कराना और उन्हें व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित करना है, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित सहायता देकर अनमोल जीवन बचाया जा सके।

कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां

कार्यक्रम के दौरान CPR पर कार्यशालाएं, लाइव डेमोंस्ट्रेशन, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सेशन और जन-जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों में न केवल मेडिकल छात्र और स्वास्थ्यकर्मी बल्कि आम नागरिक भी भाग ले रहे हैं।

आयोजन के प्रमुख समन्वयक

कार्यक्रम का मार्गदर्शन एवं संचालन

डॉ. मयंक चंसोरिया – विभागाध्यक्ष, आपातकालीन चिकित्सा विभाग

डॉ. आशीष सेठी – विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया विभाग

डॉ. आशीष गुप्ता – सहायक प्राध्यापक, एनेस्थीसिया विभाग

के नेतृत्व में किया जा रहा है।

संस्था के माननीय डीन डॉ. नवनीत सक्सेना एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा का इस आयोजन को पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button