– महिला को 6 टांके आए, मौके पर पहुंचे एसपी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना अंतर्गत नेपियर टाउन पूर्व डीजीपी स्वाराज पुरी के घर के समीप, मुस्कान हाईट्स के पास देर रात हथियारबंद 7-8 डकैतों ने मिलकर ऑटो पाट्र्स व्यापारी के घर से 15 तौला जेवरात लेकर मौके से फ रार हो गए। घटना में महिला को गंभीर चोटें आई है, जिसे सिर में 6 टांके लगे है। मामला गंभीर है। जिसके चलते मौके पर एसपी टीके विद्यार्थी पहुंचे है।
जानकारी अनुसार मुस्कान हाईट्स के पास ऑटो पाट्र्स व्यापारी दलजीत सिंग टुटेजा के घर में देर रात हथियारबंद आरोपियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। वारदात के दौरान आरोपियों ने एक महिला को भी गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसे सिर में टांके आए है। आरोपी व्यापारी के घर से 15 तौला के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स और एसपी टीके विद्यार्थी पहुंचे है जो मामले की छानबीन कर रहे है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। गौरतलब है कि मुस्कान हाईट्स के पास वर्षों पहले एक गुप्ता परिवार के घर में भी डकैती हुई थी। साथ ही एक अग्रवाल परिवार के घर में भी हथियारबंद डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था।