जबलपुर

जबर्दस्त बारिश से ख्ंदारी-परियट जलाशय फुल, बरगी बांध का बढ़ा जलस्तर, आज दोपहर को 4 गेट और खोले जाएंगे . Khandari-Pariat reservoir filled due to heavy rains, water level of Bargi dam increased,

 

rrrr

बरगी बांध के 13 गेट से छोड़ा जाएगा 1 लाख 12 हजार क्युसेक पानी

नर्मदा तटों पर 8 से 10 फुट का बढ़ेगा जलस्तर

नर्मदा तटों से दूर रहने लोगों से जिला प्रशासन की अपील

जबलपुर,यशभारत। पिछले 12 घंटों से लगातार हो रही बारिश से बरगी बांध का जहां एक तरफ जलस्तर बढ़ चुका है तो वहीं दूसरी तरफ
ख्ंदारी और परियट जलाशय पानी से फुल हो चुके हैं। बरगी बांध का जलस्तर बढ़ने से रविवार दोपहर करीब 1 बजे बरगी बांध के 4 और स्पिल-वे गेट खोले जा रहे हैं। इससे पहले 9 गेट खुल चुके थे। इस प्रकार अब बांध के 13 गेटों से 1 लाख 12 हजार 160 क्युसेक पानी की निकासी की जायेगी । जानकारी के अनुसार ख्ंादारी जलाशय में 1454 फीट पानी और परियट में 1390 फीट पानी भर चुका है। बरगी बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा बढ़ाने से नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की और बढ़ोत्तरी होगी ।इसलिए निचले क्षेत्र के रहवासियों से जिला प्रशासन ने नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है ।

bbbbbbbbbbbbbbbbbbbb

मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे ने यशभारत को बताया कि रविवार 4 अगस्त की सुबह बांध का जलस्तर 421.25 मीटर रिकार्ड किया गया था जो ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 15 अगस्त तक निर्धारित 421 मीटर से अधिक है । उन्होंने बताया कि कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण बांध 88 प्रतिशत भर चुका है । बांध के बैक वाटर से मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। साथ ही बरगी बांध में वर्तमान में 4 हजार 523 क्युसेक पानी की आवक हो रही है ।
००००००००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button